आश्रय भारत के बारे में


आश्रय भारत फरीदाबाद स्थित एक अलाभकारी, पंजीकृत गैरसरकारी संस्था है, आश्रय भारत फरीदाबाद में पिछले 10 सालों से राज्य की सबसे गंभीर समस्या कन्या भूर्ण हत्या पर काम कर रही है, संस्था लोगो के बीच जाकर कन्या भूर्ण हत्या पर जागरूकता का काम करती है, तथा समाज में बालिकाओ के घटती हुई संख्या पर लोगो का ध्यान केन्द्रित करती, इस जघन्य आपराध के प्रति लोगो को क़ानूनी जानकारी देती है, और समाज में बालिका के प्रति नकारात्मक सोच को बदलना तथा बालिकाओ को पढ़ा-लिखाकर उनको सक्षम बनाने की लिए लोगो को प्रेरित करती है.

Thursday, January 28, 2010

कहाँ खो रही है बेटिया

मेरे हिंदुस्तान कहाँ खो रही है बेटिया ?
जिस देश में पूजनीय मानी जाती है  बेटियां
जिस देश की कमान संभाल चुकी है बेटियां
जमी से गंगन को जहाँ छु चुकी है बेटियां !

हीन भावना से क्यूँ देखी जाती है बेटियां
क्यूँ हिंसा का शिकार बनती है बेटियां
जन्म से ही पहले ही मारी जाती है बेटियां
क्यों बेटों कि चाहत में मिटा दी जाती है बेटियां !

क्यों डरी सहमी से होती है ये  बेटियां
अपने ही घर में क्यूँ पराया होती है बेटियां
घुट_घुट कर क्यूँ जीती है बेटियां
दहेज़ कि बलि क्यों चढ़ जाती है बेटियां!

भेद_भाव को भी सहती है बेटियां
चार दिवारी में क्यूँ कैद रहती है बेटियां
जीना का अधिकार खो जाती है बेटियां
क्यूँ प्यार नहीं पाती है ये बेटियां!

इंदिरा और लक्ष्मी बाई भी थी बेटियां
प्रतिभा और सानिया भी है बेटियां
देश का नाम रोशन करती आ रही बेटियां
फिर भी क्यूँ नफरत में जी रही है बेटियां!

कब अपने देश आजाद हो पायेगी बेटियां
कब इज्जत जीने अधिकार पायेगी बेटियां
बार-बरी का हक कब पायेगी बेटियां
जुल्मों से मुक्ति कब पायेगी बेटियां!

देवी रूप जहाँ मानी जाती है बेटियां
फिर रक्चाश से क्यूँ डरती है देवियाँ
दुर्गा रूप क्यूँ नहीं लेती ये बेटियां
क्यूँ अत्याचारियों के लहू नहीं पीती देवियाँ!


मेरे हिंदुस्तान कि कहाँ  खो रही है बेटियां ---------------









1 comment:

  1. bahut achha likha hai....betiyan kho rahi hain? supoot ki umeed ke niche dab kar khatam ho rahi hain..

    ReplyDelete