आश्रय भारत के बारे में


आश्रय भारत फरीदाबाद स्थित एक अलाभकारी, पंजीकृत गैरसरकारी संस्था है, आश्रय भारत फरीदाबाद में पिछले 10 सालों से राज्य की सबसे गंभीर समस्या कन्या भूर्ण हत्या पर काम कर रही है, संस्था लोगो के बीच जाकर कन्या भूर्ण हत्या पर जागरूकता का काम करती है, तथा समाज में बालिकाओ के घटती हुई संख्या पर लोगो का ध्यान केन्द्रित करती, इस जघन्य आपराध के प्रति लोगो को क़ानूनी जानकारी देती है, और समाज में बालिका के प्रति नकारात्मक सोच को बदलना तथा बालिकाओ को पढ़ा-लिखाकर उनको सक्षम बनाने की लिए लोगो को प्रेरित करती है.

Sunday, July 15, 2012

दूसरा बालिका सम्मान समारोह

आश्रय भारत,   फरीदाबाद में  बालिकाओं को सीक्षा की ओर प्रोत्साहित करने तथा बालिकाओ के प्रति जनमानस की सकारात्मक सोच बनाने हेतु बालिका सम्मान समारोह की शुरुवात की, इसी परम्परा को जिन्दा रखने हेतु आश्रय भारत बिगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त 2012 को बालिका सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे वर्ष 2011-12 की 10 व 12 की परीक्षा में अव्वल आने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया जायेगा.

अधिक जानकारी एवं आवेदन के लिए संपर्क करे -   महिपाल सिंह - 9891089866, राकेश शर्मा - 9891549018