आश्रय भारत के बारे में


आश्रय भारत फरीदाबाद स्थित एक अलाभकारी, पंजीकृत गैरसरकारी संस्था है, आश्रय भारत फरीदाबाद में पिछले 10 सालों से राज्य की सबसे गंभीर समस्या कन्या भूर्ण हत्या पर काम कर रही है, संस्था लोगो के बीच जाकर कन्या भूर्ण हत्या पर जागरूकता का काम करती है, तथा समाज में बालिकाओ के घटती हुई संख्या पर लोगो का ध्यान केन्द्रित करती, इस जघन्य आपराध के प्रति लोगो को क़ानूनी जानकारी देती है, और समाज में बालिका के प्रति नकारात्मक सोच को बदलना तथा बालिकाओ को पढ़ा-लिखाकर उनको सक्षम बनाने की लिए लोगो को प्रेरित करती है.

Friday, October 22, 2010

बेटी बचाओ - नारे (SOLOGAN FOR SAVE THE GIRL CHILD IN HINDI)

१. बेटी है कुदरत का उपहार.
   मत करो इसका तिस्कार .

२. बेटी बचाओ, बेटी पढाओ.
    एक आदर्श माँ-बाप कहलाओ.

३. जीने का भी उसका अधिकार .
   बस चाहिय उसको, आपका प्यार .

४.  आपकी लालसा है बेकार.
     बिन बेटी   के न चले संसार .

५. ऐसा कोई काम नहीं, जो बेटियाँ न कर पाई है .
    बेटियां तो आसमान से, तारे तोड़ की लाई है .

५.  दुल्हन न अगर दुनिया में, दूल्हा कुंवारा रह जायेगा.
    क्या होगा इस दुनियां का, कोन मानव वंश चलाएगा .